जैसे कि आपने टाइटल में देखा कि Photo se paise kamaye:1 फोटो का ₹26000 तक कमाए आपके दिमाग में भी यही सवाल आ रहा होगा कि कोई भी वेबसाइट हमें 1 फोटो का ₹26000 क्यों देगी ?
उदाहरण से समझे
आइए पहले तुम्हारे दिमाग के सारे doubt को क्लियर कर देते है कोई भी वेबसाइट हमें इतना पैसा क्यों देगी तो उसके लिए आपको सबसे पहले , google पर संदीप महेश्वरी फोटो सेलिंग वेबसाइट search करना होगा इनकी वेबसाइट का नाम है imazebazar.com अब संदीप महेशवरी सर को आप सभी जानते होंगे जब आप वेबसाईट ओपन करेंगे तो यहां पर आपके सामने इमेज और वीडियो आती है इमेज को सेलेक्ट करना और कोई भी एक भी कैटेगरी आपको सही लगे वो डालने के बाद फिर उसको ओपन करो अब यहां पर नेचर की काफी सारी इमेजेस आ चुकी होंगी
अब कोई एक इमेज को ओपन कर लो ओपन करने के बाद अब यहां पर ऐड टू कार्ड पर क्लिक करना अब यहां पर इस सिंगल इमेज का प्राइस देखना आप लोग अगर आप लोग इसको वेब फॉर्म में डाउनलोड करोगे तो ये 8000 रुपए की सेल कर रहे हैं स्मॉल में डाउनलोड करोगे तो 16000 रुपए और मीडियम में डाउनलोड करोगे तो 24000 रुपए और अगर आप इसका लार्ज फाइल लेते हो तो आपको ₹32000 देने होंगे | इंडिया में भी बहुत ज्यादा लोग उसको यूज करते हैं परचेज करते हैं और इसका कोई भी फोटो आप लोग फ्री में यूज नहीं कर सकते वरना ये लोग दिक्कत कर देते हैं
Eyeem क्या है ?
जिस वेबसाईट की हम बात करने जा रहे है वो same इसके जैसे वेबसाइट का काम है जिसका नाम eyeem है ये वेबसाईट Photo se paise kamaye के लिए बनी है यहां पर छोटे-मोटे लोग तो परचेज (purchase) नहीं कर पाएंगे इनकी वेबसाइट पर बहुत सारे पार्टनर्स हैं जो इनके साथ मिलकर के काम कर रहे हैं और ये लोग बड़ी-बड़ी कंपनीज को अपने फोटो सेल करते हैं बस इनकी जो वेबसाइट है इस पर क्वालिटी कंटेंट(quality content) होना चाहिए
फोटो को बेचना
इस वेबसाइट पर कौन से देश के लोग फोटो को परचेस करते हैं सबसे पहली जो कंट्री है वो है जर्मनी ,जर्मनी के लोग इस प्लेटफार्म पर आकर के फोटो को परचेज करते हैं फिर सेकंड नंबर पर आता है हमारा इंडिया जो कि 7.5% से भी ज्यादा है जो मतलब इस वेबसाइट पर आकर के फोटो को परचेज करते हैं तो हम इंडिया को ही टारगेट करेंगे और हमें ऐसे फोटोस को सर्च करना है जिन्हें सबसे ज्यादा इंडिया में लोग खरीदते हैं
AI का use करके planning
ChatGpt से सवाल पूछा कि बेस्ट सेलिंग फोटोज इन इंडिया मतलब इंडिया में से कौन से फोटोज हैं सबसे ज्यादा सेल होते हैं तो इसने बताया कि कल्चरल फेस्टिवल एंड ट्रेडिशनल जैसे कि होली ,दिवाली, दुर्गा पूजा, गणेश चतुर्थी इस टाइप के जो फेस्टिवल होते हैं इनके जो फोटोस होते हैं उनको बहुत ज्यादा परचेस होते है |
लोग उसके बाद लैंडस्केप्स एंड नेचर मतलब जो पहाड़ होते हैं नेचर की ब्यूटी होती है उनके फोटोज को बहुत ज्यादा परचेस किया जाता है फिर स्ट्रीट फोटोग्राफी है फिर वाइल्ड लाइफ है तो ये कुछ टॉप 10 यहां पर लिस्ट दी | तो अभी हम जो सीखने वाले है वो एक तो नेचर पर करेंगे दूसरा कल्चरल फेस्टिवल पर करेंगे क्योंकि ये जो हैं नेचर की ब्यूटी होती है उनके फोटोज को बहुत ज्यादा परचेस किया जाता है फिर स्ट्रीट फोटोग्राफी है वाइल्ड लाइफ है
Step by step सेटअप करना
अभी आप लोग Step by step देखे | सबसे पहले क्या करना, Google पर जाकर सर्च करो https://www.eyeem.com फिर sign up as contributor पर क्लिक करके start selling your work पर क्लिक करना है फिर अपनी ईमेल और एक कोई भी अपना पासवर्ड चूज कर लेना उसके बाद क्लिक करके साइन अप पर क्लिक कर देना है
उसके बाद आपको अपनी डिटेल डालनी है आपका फर्स्ट नेम ,लास्ट नेम जो भी इंफॉर्मेशन पूछे डाल कर के साइन अप कर देना और ये आपका कंप्लीट हो जाएगा |फिर स्टार्ट अपलोडिंग पर क्लिक करते हैं और फिर आप अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं
ऐसा ना करे
आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे कि यहां पर कौन-कौन से फोटो अप्रूव्ड होंगे कौन-कौन से नहीं तो आपके दिमाग में ये आ रहा होगा कि AI का जमाना है हम तो एआई से उठा उठा करके पेस्ट कर देंगे कुछ आई से बने फोटो जो काफी रियलिस्टिक लगते है इन्होंने डिसक्वालीफाई कर दिया बताया कि आखिर क्यों में हम आपके फोटो सेल नहीं कर रहे हैं सबसे पहला रिपीटेड कंटेंट ये सेम टाइप से फोटो ऑलरेडी अपलोड हो चुका है दूसरा ये बहुत ज्यादा (blur)बिलर है तीसरा यहां पर एआई द्वारा हमने यूज़ किया है
सही तरीका
लेकिन एक कमाल की चीज ये है कि AI से बनी फोटो को इन्होंने अपनी मार्केट में ऐड कर लिया है यहां पर ऑन मार्केट लिखा है लेकिन यहां पर एक इशू (issue)ये होता है कि जितने भी फोटो में कैरेक्टर होते है उन सभी कैरेक्टर के यहां पर आपको एक सिग्नेचर करा के देना पड़ेगा ताकि इनको ये लगे ये बिल्कुल जेनुइन काम हो रहा है अब ये फोटो तो एआई से बनाई है लेकिन कैरेक्टर के साइन कहा से कराकर दोगे जो फोटो AI से बनी है वो सब छोड़ो क्योंकि यहां पर एआई फोटो भी अप्रूव्ड होते हैं लेकिन कौन से अप्रूव्ड होते हैं वो आपको जानना जरूरी है
फोटो टॉपिक
आप लोग फूड के फोटो यहां पर अपलोड करो यहां पर नेचर के बहुत सारे फोटो अपलोड कर सकते हो क्योंकि अगर आप बाहर कंट्री से नेचर का फोटो अपलोड करोगे तो आपको समझो कितना प्रॉफिट होगा सिंपली नेचर सर्च करो क्योंकि नेचर इंडिया में बहुत बढ़िया-बढ़िया है आप लोग उत्तराखंड निकल जाओ आप लोग देहरादून निकल जाओ वहां पर आपको तगड़े तगड़े पहाड़ के फोटो मिल जाएंगे उनको क्लिक करो
लोग इन फोटो को परचेस करते हैं इस वेबसाईट पर एक-एक फोटो का $314 मिलते सकते हैं फोटो बढ़िया से क्लिक करो एआई के भरोसे मत बैठो लेकिन उतना एआई से उतना ही काम करना क्योंकि एआई वाला फोटो भाई कंपनी पहचान ही लेगी कंपनी वाले भी बेवकूफ नहीं है तो बस फोटो से अच्छे-अच्छे अपने मोबाइल फोन से ही बढ़िया-बढ़िया फोटो क्लिक करो और इस एआई का भी यूज कर सकते हो तो ये पूरा प्रोसेस था
फोटो AI se बनाना
अब बात करते हैं कि आपको किस तरीके से इस टाइप के फेस्टिवल वाले फोटो बनाने हैं लिए पहले आप को क्या करना है इसके लिए आपको जाना पड़ेगा freepik.com पर ,ये आपको रियलिस्टिक इमेज बना कर के देगा इसके लिए आपको एक prompt प्रोमट डालना होगा जैसे An Indian realistic Holi festival with friend फिर आपको जो फ़ोटो show होगी उन्मे से फोटो को सिलेक्ट करना होगा और जनरेट पर क्लिक कर देना अब ये आपको एक रियलिस्टिक कुछ इमेजेस बना कर के देगा और इसको आपको full hd में डाउनलोड करनी है (अगर आप लोग नॉर्मल क्वालिटी में करोगे तो ये डिसएप्रूव हो जाएगी) फिर फ़ोटो को अपलोड कर सकते है |
फोटो अपलोड करना
फ़ोटो को eyeem वेबसाईट पर अपलोड कर दो | यदि ये फ़ोटो ये ऑन मार्केट हो जाती है तो इसका मतलब इसको लिस्ट कर लिया गया है अब आपको अच्छा सा title डालना होगा जिससे आपका फ़ोटो सर्च हो और एक Seo friendly keyword डालना होगा तो जैसे कि Indian Holi फिर हमें एक लोकेशन ऐड करनी है जो भी आपको लोकेशन सही लगे वो डाल दो जैसे कि मुंबई और इस वेबसाइट पर आपके followers भी बड़ते है
एक बात ध्यान रखना ये एआई वाला काम उन लोगो के लिए है जो फोन से फोटो क्लिक नहीं कर सकते अगर आपके पास मोबाइल फोन है और सही तरीके से क्वालिटी वाले फोटो बनाते हो तो आप उन फोटो को अपलोड करना इस एआई के चक्कर में बिल्कुल मत पढना
Photo se paise kamaye (पेमेंट)
Photo se paise kamaye और पेमेंट का बता दूं आप लोगों के लिए तो पेमेंट लेने के लिए सिंपली सेटिंग पर क्लिक करना फिर अपनी एक बढ़िया सी प्रोफाइल अपडेट कर लो आपको अपनी डिटेल डाल देनी है प्रोफाइल टेक्स्ट और यहां पर होम पेज डाल देना है जैसे की आप वाइल्ड फोटोग्राफर हो
अब पेमेंट की बात करें सेटिंग पर आना फिर आपको अर्निंग पर क्लिक करना है कनेक्ट पर क्लिक करोगे और आपके पास एक मेल जाएगा सिंपली अपनी मेल को ओपन कर लेना उस मेल पर एक कंफर्मेशन लिंक जाएगा उस पर क्लिक करके आपका जो आपको कंप्लीट इंफॉर्मेशन बता दी जाएगी कि कौन सा फोटो सेल करना है कौन सा नहीं करना है आप कोई भी फोटो सेल करो यदि आपको कोई दिक्कत आती है तो कमेंट करो |
और पड़े :- NVIDIA का नया Eagle Eye क्या है?